मनियर: बिजली विभाग पर ग्रामीणों ने लगाया फर्जी बिल भेजने का आरोप

मनियर, बलिया. बिजली विभाग द्वारा कथित रूप से फर्जी बिल भेजे जाने एवं जांच के नाम पर उपभोक्ताओं का बिजली का कनेक्शन काटे जाने को लेकर मनियर दियारा टुकड़ा नंबर दो के ग्राम वासियों ने भाकपा माले सेंट्रल कमेटी के सदस्य एवं खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम चौधरी के नेतृत्व में मनियर विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच कर एक ज्ञापन जेई कैलाश राव को सौंपा.

ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोगों के यहां फर्जी बिल भेजा जा रहा है. बिना मीटर रीडिंग के ही कंप्यूटर में मनमाने तरीके से फर्जी बिल अपलोड किया जाता है तथा बिल बकाया होने की स्थिति में विद्युत कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया जाता है. विद्युत वसूली के नाम पर सुविधा शुल्क मांगा जाता है.

कई उपभोक्ताओं का यह भी आरोप है कि हम लोगों से पैसा लिया गया लेकिन कोई रसीद नहीं दी गई और विद्युत बिल बकाया दिखाया जा रहा है.

 

उपभोक्ताओं ने कहा कि यदि हम लोगों का विद्युत कनेक्शन नहीं किया जाता है और फर्जी बिल की वसूली बंद नहीं की जाती है तो आगामी 15 जून को हम धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी. इस मौके पर प्रमुख रूप से बसंत कुमार सिंह उर्फ मुन्नी सिंह ,वशिष्ठ राजभर ,सुभाष राजभर, मुन्ना, पानमती ,लीलावती, सुभावती सहित आदि महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे.

(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’