सिकन्दरपुर (बलिया)। मनियर मार्ग पर स्थित मवेशी अस्पताल के समीप बुधवार को देर शाम सूअर के बच्चे को बचाने के प्रयास में बाइक पलट गई. इस हादसे में उस पर सवार दो लोग घायल हो गए.
घायलों में एक को इलाज के लिए परिवार वाले बलिया ले गए हैं. थाना क्षेत्र के बसारिकपुर गांव निवासी श्रीकिशुन राम (50) व लालजी (22) सिकंदरपुर से खरीदारी कर बाइक द्वारा गांव लौट रहे थे. वे जैसे ही मवेशी अस्पताल के समीप पहुंचे कि अचानक सूअर का बच्चा उनके सामने आ गया. उसे बचाने के प्रयास में बाइक पलट गई. इस हादसे में दोनों लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ में दोनों को इलाज हेतु सीएचसी भिजवाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने श्रीकिशुन को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.