मनियर पुलिसकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से निकाली तिरंगा यात्रा

मनियर, बलिया. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई.

इसी क्रम में शुक्रवार की शायं काल मनियर थाने के पुलिसकर्मी एवं सामाजिक लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाला जो मनियर कस्बे का भ्रमण किया. शनिवार की सुबह प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर मनियर द्वारा तरंग तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसको झंडी दिखाकर एसएचओ मनियर आर आर यादव ने रवाना किया.

मनियर इंटर कॉलेज से भी तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमें एनसीसी कैडेटों सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर के प्रधानाचार्य पवन कुमार सिंह ने रवाना किया.

इस कार्यक्रम का नेतृत्व खेल एवं शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता व जनपदीय क्रीड़ा सचिव हरेंद्र कुमार सिंह, मेजर हरेंद्र कुमार सिंह, एनसीसी जूनियर डिविजन इन्चार्ज संजीव कुमार शुक्ला सहित आदि अध्यापकों ने किया.

 

पुरुषोत्तम पट्टी नई बस्ती नवयुवक मंगल दल द्वारा भी तिरंगा यात्रा धूमधाम से निकाला गया जो पुरषोत्तम पट्टी से चलकर निपनिया बहादुरा होते हुए बालूपुर चंदायर आदि गांवों का भ्रमण कर पुरुषोत्तमपट्टी पहुंचा जिसका नेतृत्व सुरेश राम एवं राज कुमार राजभर ने किया.

(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’