मनियर, बलिया. शासनादेश के अनुसार यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों के भौतिक सत्यापन के लिए शनिवार को मनियर इंटर कालेज पर पहुंची नायब तहसीलदार बांसडीह अंजू यादव ने यहां के प्रधानाचार्य रामेश्वर सिंह से जानकारी ली। उन्होंने कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरों व कम्प्यूटर कक्ष का सत्यापन किया।
मनियर इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य ने छात्रों की सूची दिखाते हुए कहा कि विद्यालय में 13 कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं यदि मानक के अनुसार बच्चे बैठाया गया तो बच्चों की संख्या अधिक हो जाएगी। इस पर नायब तहसीलदार ने कक्ष का निरीक्षण कर एक बेंच पर तीन परीक्षार्थियों को बैठाकर परीक्षा दिलाने का आश्वासन दिया।
प्रधानाचार्य ने अपने विद्यालय के छात्रों का परीक्षा केंद्र काफी दूर चले जाने की शिकायत की। इस पर नायब तहसीलदार ने पूछा कि इस बावत उच्चाधिकारियों के संज्ञान में दिया गया है कि नहीं तो प्रधानाचार्य ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत की गई है लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। इस पर नायब तहसीलदार ने कहा कि आगामी सोमवार को परीक्षा से संबंधित उच्चाधिकारियों की बैठक होनी है। जहां अपनी शिकायत दर्ज कराएं।