सिकन्दरपुर (बलिया)। मनियर कस्बा निवासी महेश प्रसाद पुत्र रघुनाथ प्रसाद मंगलवार की शाम बेहोशी की हालत में मनियर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और पुलिस को खबर कर दिया. परिवार वालों ने बताया कि महेश प्रसाद पूर्वांचल बैंक नरायनपुर की शाखा में परिचारक के पद पर तैनात थे. आज वह बैंक में ड्यूटी पर भी नहीं गए थे.