मनियर: गंगा सिंह पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मिले स्मार्टफोन

मनियर बलिया. मनियर थाना क्षेत्र के गंगा सिंह पीजी कॉलेज पटखौली दक्षिण मनियर में शुक्रवार को स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया.

स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिले. विद्यालय की छात्राओं ने स्मार्टफोन पाकर योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्मार्टफोन से हमें पढ़ाई में सुविधा होगी.

इस स्मार्टफोन का वितरण बतौर मुख्य अतिथि स्वर्गीय गंगा सिंह की धर्मपत्नी व प्रबंधक चंपा देवी ने किया. महाविद्यालय के व्यवस्थापक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि स्नातक तृतीय वर्ष में 359 छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन है. और 300 स्मार्टफोन आये हैं जिनका वितरण किया गया. शेष लोगों को अगले टर्म में स्मार्ट फोन आने पर दिया जाएगा. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ अभय उपाध्याय, व्यवस्थापक वीरेंद्र सिंह, गृह विज्ञान प्रवक्ताओं प्रतिमा सिंह ,समाजशास्त्र प्रवक्ता अजीत चतुर्वेदी, कार्यालयाध्यक्ष सोहन प्रसाद, रजनीश सिंह ,शकील अहमद ,जग नारायण प्रसाद, जितेंद्र यादव, अजीत प्रसाद ,मनु चौहान सहित आदि लोग उपस्थित रहे.
(मनियर संवादाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE