मांगलिक कार्यक्रमों से बाइक और दरवाजे से बाइक से बैटरी चुराने की घटनाएं बढ़ी
दुबहर, बलिया. क्षेत्र में आए दिन मांगलिक कार्यक्रमों से बाइक और दरवाजे पर से खड़े वाहनो से बैटरी चुराने की घटनाओं से आमलोगों के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है .
ज्ञात हो कि क्षेत्र में एक महीने में कई मोटरसाइकिल तथा लोगों के दरवाजे पर खड़े ई-रिक्शा एवं टेंपो से बैटरी गायब होने की अनेक घटनाएं सामने आई लेकिन किसी में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैजनाथ छपरा निवासी रमाशंकर यादव के दरवाजे से 15 मई को मांगलिक कार्यक्रम के दौरान उनके रिश्तेदार की बाइक गायब हो गई .
वही 19 मई को घोड़हरा के ग्राम प्रधान विनोद राम के यहां तिलक उत्सव के कार्यक्रम में शिक्षामित्र अरविंद राम की बाइक भी चोरों ने वही से गायब कर दी . इसके अलावा अखार ढाले पर प्रभु श्रीवास्तव के टेंपो से बृहस्पतिवार के दिन चोरों ने बैटरी गायब कर दिया वहीं कुछ महीना पहले शिवपुर दीयर नई बस्ती निवासी राजकुमार गुप्ता के भतीजे के ई-रिक्शा को दरवाजे से गायब कर दिया गया जो दादा के छपरा के उत्तर दिशा में भट्ठे के पास लावारिस मिला जिसकी बैटरी सहित अन्य आवश्यक मशीन गायब थी .
सभी ने उक्त घटनाओं की सूचना पुलिस को दी लेकिन अभी तक किसी भी घटना का पर्दाफाश नहीं हो सका जिससे चोरों का हौसला बुलंद है वहीं क्षेत्र की आम जनता अपने सामान की सुरक्षा के प्रति काफी चिंतित है.
बलिया से के के पाठक की रिपोर्ट