बलिया। अमर शहीद मंगल पाण्डेय के शहादत दिवस को अक्षुण्ण बनाये रखने के इरादे से आठ अप्रैल को व्यापक कार्यक्रम की तैयारी की गई है. उक्त जानकारी स्मारक समिति के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी ने दी है. बताया कि आठ बजे प्रातः प्रभातफेरी, झण्डोतोलन, गार्ड आफ आनर एवं माल्यार्पण कार्यक्रम तथा सायं चार बजे से सर्वदलीय सभा, रात्रि नौ बजे से दो गोला चैता का मुकाबला होगा. जिसमें व्यास अजीत हलचल छपरा एवं कमलेश देहाती बलिया भाग लेंगे. उक्त कार्यक्रम में सभी राजनैतिक दलों के नेता, साहित्यकार, सेनानी, पत्रकार सहित अन्य गणमान्य लोगों से भाग लेेने की अपील शशिकांत चतुर्वेदी ने की है.