बलिया। शहीद मंगल पाण्डेय हाफ मैराथन दौड़-2019 के विजेता को मंगल पाण्डेय विचार मंच ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है. यह सम्मान अनिल कुमार यादव को द्वितीय बार विजेता बनने के उपलक्ष्य में दिया जायेगा.
विचार मंच के प्रवक्ता बब्बन विद्यार्थी ने बताया कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद मंगल पाण्डेय के पैतृक गांव नगवां निवासी अनिल कुमार यादव ने सप्तम राज्य स्तरीय शहीद मंगल पाण्डेय राष्ट्र की एकता के लिए दौड़ (रन फार यूनिटी आफ नेशन) का विजेता बना है. श्री यादव पंचम हाफ मैराथन दौड़ के भी विजेता रहे है. इस उपलब्धि पर इन्हें अमर शहीद मंगल पाण्डेय के शहादत दिवस पर मंगल पाण्डेय सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.