मंगल पांडेय के गांव में आज से भागवत कथा

बलिया। जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर अमर शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में सोमवार से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है. अनंत श्री विभूषित श्री स्वामी देवरिया के भक्ति वाटिका के पीठाधीश्वर स्वामी राज नारायणाचार्य 7 नवंबर से 13 नवंबर तक संगीतमय कथा का श्रद्धालुओं को पान कराएंगे.

कार्यक्रम के बाबत गंगा पूजन एवं जल यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. यह यात्रा फूलपति देवी, नर्वदेश्वर चौबे, प्रभावती देवी, परमात्मा नंद चौबे, सुरेंद्र नाथ चौबे, गोपाल जी चौबे एवं प्रभा चौबे के आवास से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए ग्राम देवता आदि ब्रह्म चित्रसेन ब्रम्ह ठाकुरबारी काली मंदिर, नागेश्वर शिव मंदिर में पूजा करने के साथ इस यज्ञ में आमंत्रण देने के बाद पुनः आकर कथा स्थान पर संपन्न हो गया.

श्री परमात्मा नंद चौबे ने बताया कि सोमवार से नित्य प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक पंडित अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा वेदी पूजन किया जाएगा. प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक वृंदावन मथुरा से आए नीतीश जी शास्त्री द्वारा श्रीमद्भागवत पारायण होगा. दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संगीत में भगवत कथा स्वामी राजनारायणाचार्य द्वारा किया जाएगा. 13 नवंबर को दोपहर बाद अग्नि पूजा एवं पूर्णाहुति के साथ कथा विश्राम होगा.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’