रेवती(बलिया)। मनःस्थली एजुकेशन सेंटर का वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन शनिवार के दिन संपन्न हुआ. चार सदनों टैगोर, सुभाष, पटेल तथा कलाम हाउस के कैप्टन क्रमशः आयुष पाण्डेय, विनीत सिंह, कार्तिकेय सिंह, आदित्य श्रीवास्तव आदि छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया. समापन समारोह का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी एसडी यादव ने दीपप्रज्वलन के उपरांत मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया. विद्यालय के बालक वर्ग के कैप्टन विशाल केशरी बालिका वर्ग की कैप्टन अलका सिंह, स्पोर्ट्स कैप्टेन अविनाश मिश्र, वैष्णवी उपाध्याय, वाइस कैप्टन प्रभात रंजन श्रीनेत तथा रिचा सिंह के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया. खेलों के विभिन्न खेेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सुभाष हाउस की टीम ने विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया. गत वर्ष के विजेता कलाम हाउस के इंचार्ज नरेन्द्र चौबे ने सुभाष हाउस के कैप्टन विनीत सिंह को शील्ड प्रदान किया. मुख्य अतिथि के साथ-साथ प्रबंधक डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी ने विजेताओं को मेडल, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव मिथिलेश श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव पंकज सिंह, एथलेटिक्स कोच गोविंद जी गुप्ता, राजू पाण्डेय, शशिकांत सिंह, घनश्याम प्रसाद, जेएन सिंह, स्मिता परीजा, त्रिलोचन, गीता सिंह, कल्पना श्रीवास्तव, दीक्षा शुक्ला, सुरेश पाण्डेय, यूएस मिश्रा आदि मौजूद रहे.प्रधानाचार्य डॉ राजीव पाण्डेय ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया.
इन्होंने जमाया मेडल व ट्राफी पर कब्जा
वार्षिक खेलकूद के दौरान 200 मीटर सीनियर वर्ग रेस में रंजन यादव, 200 मीटर रेस गर्ल्स सीनियर वर्ग में अंजलि यादव, 400 मीटर रेस सीनियर वर्ग में सौरव सिंह, 400 मीटर रेस गर्ल्स सीनियर वर्ग में समीक्षा सिंह, खो-खो में पटेल हाउस, खो-खो गर्ल्स में सुभाष हाउस, शॉट पुट स्पर्धा में अभिराज सिंह, थ्री लेग रेस 30 मीटर में मिष्ठा त्रिपाठी, सौ मीटर रेस सीनियर गर्ल्स में समीक्षा सिंह, लांग जंप सीनियर वर्ग में रौनक सिंह, लांग जम्प सीनियर गर्ल्स में वैष्णवी उपाध्याय, तनु सिंह, रोप पुलिंग में टैगोर हाउस, ओम रेस में प्रियेश पाण्डेय ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. मनःस्थली एजुकेशन सेंटर एवं बलिया स्टेडियम की टीम के बीच कबड्डी मैच खेला गया.जिसमें मनःस्थली एजुकेशन सेंटर की टीम ने बलिया स्टेडियम की टीम को 5 अंकों से हरा दिया.