बिल्थरारोड(बलिया)। जिले के वित्तपोषित इण्टर कालेज के प्रबन्धकों की एक बैठक रविवार को नगर के डीएवी इण्टर कालेज के शिवनारायण सर्राफ सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में प्रबन्धकों द्वारा होने वाली विभागीय समस्याओं पर प्रकाश डाला गया. वक्ताओं ने कहा कि विद्यालयो में पता चलता है कि विज्ञान, अंग्रेजी के अध्यापक की कमी है. परन्तु शासन द्वारा उस विषय का अध्यापक न नियुक्त कर दूसरे विषय का अध्यापक भेज दिया जा रहा है. साथ ही प्रबन्धकों को किसी भी विद्यालय से सम्बधित कार्य के लिए अनावश्यक जिला विद्यालय निरीक्षक आफिस में भाग दौड़ करनी पड़ती है. शासन द्वारा पूर्व में ही प्रबन्धतंत्र से नियुक्ति करने का अधिकार छीन लिया गया है. बैठक में प्रबन्धकों ने एक स्वर से शासन व प्रशासन से पूर्व की भांति प्रबन्धतंत्र को अधिकार देने की मांग की. वक्ताओं ने साथ ही इस लड़ाई को लड़ने के लिए संगठन को एकजुट होने को कहा. वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक देवनन्दन पाण्डेय ने कहा कि आप सभी प्रबन्धक की जो भी समस्याएं जिले स्तर की होगी उस समस्या को अपने स्तर से हर सम्भव निदान करने का प्रयास करूंगा. बैठक को पूर्व विधायक और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव डॉ भोला पाण्डेय, गाजीपुर इण्टर कालेज के प्रबन्धक विनोद पाण्डेय, चन्द्रशेखर उपाध्याय, डीएवी इण्टर कालेज के प्रबन्धक अनूप कुमार हेमकर, भारतेन्दु चौबे, नागेंद्र पाण्डेय, गौतम तिवारी, प्रमोद कुमार सिंह, मुर्तजा हुसैन, दिनेश सिंह, अरविन्द राय आदि ने सम्बोधित किया. इस मौके पर जिले के सभी वित्तपोषित इण्टर कालेज के प्रबन्धक उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता बांसडीह इण्टर कालेज के प्रबन्धक और जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मुन्ना तथा संचालन नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया.