राजनीति व समाज सेवा से जुड़े लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं मैनेजर सिंह: नीरज शेखर

द्वाबा के मालवीय स्व ठाकुर मैनेजर सिंह की 100वीं जयन्ती समारोह

बैरिया(बलिया)। व्यक्ति चला जाता है लेकिन दुनिया में उसके विचार रह जाते हैं. द्वाबा के मालवीय स्व ठाकुर मैनेजर सिंह के विचार आज भी हम सब के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उन्हे किसी दल या पार्टी के दायरे में न बांधते हुए उनकी जयन्ती पर सर्व दलीय लोगों को बुलाया जाय. ताकि नई पीढ़ी खासकर जो नई पीढ़ी के लोग राजनीति व समाजसेवा के क्षेत्र मे उतरना चाहते हैं. वह ठाकुर साहब के जीवन से कुछ सबक ले सकें.

उक्त बातें राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने श्री सुदिष्ट बाबा इण्टर कालेज सुदिष्टपुरी में संस्थापक व पूर्व विधायक स्व मैनेजर सिंह की 100वीं जयन्ती के अवसर पर बोल रहे थे.सांसद श्री शेखर ने कहा कि उन्हें मैं बचपन से पिताजी( स्व चन्द्रशेखर) के यहां आते जाते देखता था. मै ने अपने राजनीतिक जीवन मे उनसे दो बातें सीखी. एक तो निडरता और दूसरा अपनी बात बेबाकी से कहना. बोले कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद ठाकुर साहब के मन मे शिक्षा की तड़प थी तभी तो उन्होंने इतने ज्यादे शिक्षण संस्थाओं की स्थापना कराइ.

विकास के मामले में भी उनकी कोई सानी नही. आज सांसद या विधायक बनते ही तत्काल लग्जरी गाड़ी पास आ जाती है. ठाकुर साहब को लोग मिल कर पैसा जुटा कर खरीदे. समाज सेवा और जनता के जुड़ाव का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है. गुजारिश किए कि कालेज मे उनके स्मारक के पास उनका जीवन वृत्त लगाया जाय, ताकि युवा पढ कर राजनीति और समाज सेवा सीख सकें.
जयन्ती समारोह में काफी विलम्ब से पहुंचे विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह ने स्व ठाकुर मैनेजर सिंह के राजनीतिक व सामाजिक जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात कही.

इस अवसर पर इंजी एसके मिश्र, डा भगवान सिंह, श्रीनाथ सिंह चौहान, कृष्ण कुमार पाण्डेय, विजय बहादुर सिंह, अरविंद सिंह सेंगर, निर्भय नारायण सिंह, भवानी सिंह, विनोद सिंह निर्भय सिंह गहलौत आदि दर्जनों वक्ताओं ने अपने-अपने शब्दों में स्व सिह को याद करते हुए नमन किया. इस अवसर पर कालेज के विद्यार्थियों ने बीच बीच मे अपने विद्यालय के संस्थापक को नमन करते हुए गीत, कविता, भाषण प्रस्तुत किया. सभी आगन्तुकों का स्वागत अपने स्टाफ के साथ मिल कर प्रधानाचार्य डा. अशोक पाण्डेय अध्यक्षता ब्रह्मचारी जी तथा संचालन डा गोरखनाथ सिंह ने किया. सभी के प्रति आभार ज्ञापन स्व ठाकुर मैनेजर सिंह के पौत्र पूर्व प्रबंधक इंजी अमित सिंह तथा सतीश कुमार सिंह मनू ने व्यक्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’