बलिया :भीमपुरा थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव में बुधवार की रात एक युवक को बदमाशों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही सीओ रसड़ा केपी सिंह और भीमपुरा एसओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गजियापुर निवासी बेंचू पटेल (40) रोज की तरह अपने घर से करीब सौ मीटर दूर स्थित ट्यूबवेल पर सोया था. अगली सुबह शौच के लिए गई महिलाओं ने ट्यूबवेल से पांच मीटर दूर स्थित झाड़ियों में बेंचू का शव देखा तो शोर मचाया. परिजनों सहित काफी लोग जुट गये.
परिजनों ने करीब जाकर देखा तो सीने और पेट में कई जगह चाकू से वार किया गया था. सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रसड़ा सहित भीमपुरा और नगरा पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. घटना की जांच में जुट गई.
पुलिस अधीक्षक देवेंद्रनाथ भी घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए.