

बलिया। मंगलवार की देर शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग पर एक हादसे में एक युवक की जान चली गई.
बताया जाता है कि चित्तू पाण्डेय चौराहा स्थिति पश्चिमी रेलवे फाटक पर डाउन ताप्ती एक्सप्रेस आने की सूचना पर रेलवे गेट बंद हो रहा था. गेट बंद होता देख स्कूटी सवार सहतवार निवासी संजय गुप्ता (38) जल्दीबाजी में क्रॉसिंग पार करने लगा. इसी दौरान गेट फाटक से उसका सिर टकरा गया. इस हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर छटपटाने लगा. बगल के चाय दुकानदार उसे ई-रिक्शा पर लाद कर जिला अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस खबर से उसके परिवार में कोहराम मच गया.
