बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के डूही मुंशी निवासी सुनील पटेल (34) पुत्र परशुराम पटेल की मौत करेंट की जद आने से हो गई. यह वाक्या उस वक्त हुआ, जब गांव में ही लगे खम्भे पर चढ़ कर वह तार जोड़ रहा था. उसी वक्त बिजली चली आई और उसके जद में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.