नमामि गंगे योजना में चयनित गांवों में कराया जाएगा वृहद पौधरोपण

राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी की प्रेस वार्ता

बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने बलिया प्रवास के दौरान जीरा बस्ती स्थित वन विभाग के डाक बंगला में कहा कि प्रदेश में नमामि गंगे योजना के तहत चयनित समस्त गांव में वृहद पौधरोपण कराया जाएगा, ताकि इन गांवों को कटान से बचाया जा सके और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिल सके.

उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के तहत केवल छायादार वृक्ष ही नहीं लगाए जाएंगे, बल्कि फलदार पौधे भी लगाए जाएंगे, ताकि छाया के साथ साथ लोगों को पौष्टिक फल भी उपलब्ध हो सके. प्रेस वार्ता के दौरान योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए तिवारी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे पर योगी सरकार तेजी से काम कर रही है. आजादी के 70 साल बाद जनता का भरोसा अगर किसी व्यक्ति पर है तो वह शख्सियत हैं नरेंद्र मोदी. उन्होंने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी ने जनता को भरोसा दिलाया कि 50 दिन के अंदर नोटबंदी की समस्या समाप्त हो जाएगी तो जनता ने उनकी बातों पर विश्वास किया.

राज्यमंत्री तिवारी ने जनपद स्तरीय समस्त अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि वह अपने मोबाइल 24 घंटे चालू रखें. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गंगा नदी के जल को निर्मल बनाने का काम तेजी से चल रहा है और अब किसी भी नदी में नाले का पानी नहीं गिराया जाएगा. उन्होंने कहा कि बलिया जनपद से निकलने वाला कोई भी नाला गंगा नदी में नहीं गिराया जाएगा. जनपद में चल रही अवैध आरा मशीनों के सवाल पर राज्य मंत्री ने कहा कि अवैध आरा मशीनें नहीं चलेंगे.

उन्होंने डीएफओ रामअवतार को निर्देश दिया कि इसकी सघन चेकिंग की जाए और बिना लाइसेंस की एक भी आरा मशीन जनपद में नहीं चलनी चाहिए. उन्होंने स्लाटर हाउस का भी जिक्र करते हुए कहा कि बिना लाइसेंस के एक भी स्लाटर हाउस नहीं चलेंगे, आर्सेनिक मुक्त पानी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर और बहुत बड़ी समस्या है. इसके समाधान की दिशा में योगी सरकार काम करेगी. उन्होंने योगी सरकार के कामकाज की चर्चा करते हुए कहा कि फिलहाल योगी जी ने 9 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है और काम के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है.

बलिया शहर में फोरलेन बनाने में बाधक बने पेड़ों को काटने के सवाल पर उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिया की सड़क के परिधि में आने वाले सभी पेड़ों की कटाई 15 दिन के अंदर हो जानी चाहिए. उन्होंने पत्रकारों को चुनाव में सहयोग के लिए बधाई दी और कहा कि आपके सहयोग के बदौलत ही मुझे सरकार में बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. पत्रकार वार्ता के समय डीएफओ रामअवतार के अलावे भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, महामंत्री नंदलाल सिंह सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’