सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के माल्दा गांव में शुक्रवार की रात में ठंड लगने से अतवरियि देवी (58) पत्नी स्वर्गीय पति राम राजभर की मौत हो गई.
देर शाम खेत से लौटी अतवरिया को अचानक तेज ठंड लगने लगी. भोजन करके वह सो गई. रात करीब 11:00 बजे पुनः वह ठंड से कांपने लगी. इस दौरान उसे दस्त भी होने लगा, जिस पर परिवार वाले इलाज के लिए अतवरिया को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी ले गए. वहां डॉक्टर के नहीं होने पर लोगों की सलाह से उसे बलिया ले जाने की तैयारी की जा रही थी, इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया.