सिकंदरपुर (बलिया)। समीप के जाहिदीपुर के मखदूम साहब के सालाना उर्स के मौके पर बुधवार को हजारों जायरीनों ने उनके मजार शरीफ पर चादरपोशी किया एवं फातिहा पढ़ा.
इसे भी पढ़ें – एमडीएम व एसएमसी खाते से लाखों रुपये निकालने का आरोप
उर्स का अगाज गागर भराई वह कुल के बाद हुआ. उसके बाद जायरीन द्वारा जेयारत करने, चादरपोशी फातिहा पढ़ मिन्नतें मांगने का जो सिलसिला शुरू हुआ. वह पूरी रात चलता रहा. इस मौके पर शरीफ के आस पास एक मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लेकर मनोरंजन करने के साथ ही मनपसंद खरीदारी किया. उर्स पर पुरुष की अपेक्षा महिला जायरीन की तादाद ज्यादा रही. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की तरफ से जहां पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी, वही उर्स कमेटी द्वारा जायरीन की सहूलियत के लिए रोशनी, पानी व दीगर मुकम्मल इंतजाम किए गए थे.
इसे भी पढ़ें – सिकंदरपुर में बीएलओ प्रशिक्षण शिविर