गोरखपुर में वृहद रोजगार मेला 9 व 10 जून को

जिले के बेरोजगारों के लिए भी सुनहरा अवसर

बलिया। हाईस्कूल से लेकर परास्नातक, आईटीआई व पॉलिटेक्निक उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए 9 व 10 जून को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि गोरखपुर के दीक्षा भवन में वृहद रोजगार मेला का आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न् पदों पर कुल पांच हजार अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है. रोजगार मेले में मारूति सुजुकी, होंडा, द इंडिया थर्मिट, वीएमटी स्पीनींग, मैनपोटेक, टेलीनेटवर्किंग नोयडा, जिनेक्स एकवा एवं राइजिंग स्टार आदि जैसी कुल 21 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी. ये कम्पनियां सेल्स एक्जीक्यूटिव, नेटवर्किंग इंजीनियर, मशीन आपरेटर, सेल्स टेनीज, सेक्यूरिटी गार्ड, ब्लॉक अधिकारी, हेल्पर, वेल्डर आदि पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से पांच हजार अभ्यर्थियों का चयन करेंगे. इस रोजगार मेले में 10वीं से लेकर परास्नातक व आईटीआई पॉलिटेक्निक किये बेरोजगार अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. सेवायोजन कार्यालय के पंजीकृत अभ्यर्थी विभाग की वेबसाईट पर भी आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं. लेकिन आॅफलाईन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपने बॉयोडाटा के साथ आवेदन पत्र क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय गोरखपुर में 6 जून तक जमा करना होगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE