बलिया में पुलिस की बड़ी कार्यवाही दो गिरफ्तार

बलियां. गन हाउस संचालक नन्दलाल गुप्ता के लाइव सुसाइट घटना में आरोपितों में विरुद्ध पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी है. कोतवाली पुलिस ने शनिवार को कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में थाना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई .
मृतक की पत्नी मोनी गुप्ता ने थाना कोतवाली दो फरवरी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया था कि उनके पति स्व0 नन्दलाल गुप्ता को कुछ लोगों के जबरदस्ती प्रताड़ित करने व फर्जी तरीके से आवासीय भूमि का रजिस्ट्री करा लेने के कारण मानसिक दबाव व तनाव के चलते अपनी ही पिस्टल से आत्महत्या कर लिए है. इस सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस मु0अ0सं0- 63/23 धारा 306/420/406/506 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया (बढ़ोत्तरी धारा 10/23 उ0प्र0 साहू0 अधि0 ) में मुकदमा पंजीकृत कर लिया और शनिवार को नामजद व विवेचना में प्रकाश में आए 02 नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया.
मुकदमा पंजीकृत कर थाना कोतवाली पुलिस टीम कार्यवाही तत्परता से कार्यवाही में जुट गयी. जिसका जिसका असर 4 फरवरी को दिखा. पुलिस ने मुखबिरी सूचना के आधार पर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने वाले व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले राजू उर्फ राजीव मिश्रा पुत्र स्व0 पारस नाथ मिश्रा निवासी परिखरा थाना बांसडीह रोड बलिया, अवधेश ठाकुर पुत्र स्व0 विश्वनाथ ठाकुर निवासी अमृत पाली थाना कोतवाली जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 अजय त्रिपाठी थाना कोतवाली, हे0का0 अनिल यादव थाना कोतवाली, का0 आकाश पटेल थाना कोतवाली, शाश्वत पाण्डेय थाना कोतवाली शामिल रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’