दुबहर (बलिया)| शिक्षक महेश मिश्र की चौथी पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव मिश्र के छपरा (दुबहर) में रविवार को देर शाम स्मृति सभा का आयोजन किया गया.
क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा के फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. साथ ही उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर स्वर्गीय मिश्र के पुत्र अनूप मिश्र ने 50 गरीब परिवार की महिला और पुरुषों में कंबल, वस्त्र का वितरण किया. इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य पशुपति सिंह, शिवमंगल सिंह, शिक्षक जय प्रकाश मिश्र, समाजसेवी नागेश्वर सिंह, अजय पांडेय, बब्बन विद्यार्थी, अन्नपूर्णानंद तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि बिट्टू मिश्रा, रणजीत सिंह, गोविंद पाठक, कुलदीप दुबे, नितेश सिंह आदि मौजूद रहे.