शुभनथही में अतिरूद्र महायज्ञ, कलश यात्रा निकाली गई

बैरिया,बलिया. बाबा धाम शुभनथहीं में स्थित बाबा पशुपतिनाथ धाम पर से सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ फाल्गुन मास की शिवरात्रि (11मार्च) तक चलने वाला अतिरूद्र महायज्ञ की शुरुआत हो गई. प्रधान यज्ञाचार्य नरेंद्र नाथ पांडे वह सहायक यज्ञाचार्य पंडित बुद्धिसागर मिश्र ने वैदिक परंपरा के अनुसार पूजन-अर्चन कराया. श्रद्धालु इसके बाद जयकारा लगाते सती घाट बहुआरा गंगा तट पर पहुंचे. गंगा जल लेकर फिर बाबा पशुपतिनाथ धाम में बने यज्ञ मंडप पर पहुंचे.

 

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इसी क्रम में मंगलवार को मंडप प्रवेश व अरणी मंथन होगा. इस महायज्ञ में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री तारकेश्वर मिश्र, गंगाराम चौबे, अशोक मिश्र, सत्य प्रकाश मिश्रा, राम सुरेश सिंह, शिवजी सिंह, कामेश्वर पांडे, भोला मिश्र आदि लोग यजमान बने हैं. पशुपतिनाथ धाम के संरक्षक ध्रुव जी महाराज ने बताया कि आगामी 11 मार्च शिवरात्रि तक यज्ञ चलेगा तथा 12 मार्च को भंडारा व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम है. 3 मार्च यानी बुधवार से 11 मार्च तक दोपहर में 1 बजे से 5 बजे तक और शामन 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रवचन होगा. मानस धुरंधर जी महाराज, रमाशंकर शास्त्री जी महाराज तथा विजय शरण जी महाराज का प्रवचन होगा.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

 

 

 

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE