


सिकंदरपुर (बलिया)। महावीर धाम सोसाइटी दादर आश्रम के तत्वाधान में क्षेत्र के गांवों में स्वच्छता अभियान चलाने का क्रम जारी है. शनिवार को भी सोसाइटी के तत्वधान में क्षेत्र के पुनईपार, लखनापार, दादर एवं महूलानपार गांवों में मार्गों व अन्य सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई किया गया. इस दौरान गांव वालों को स्वच्छता के बारे में जागरुक किया गया. पूर्व प्रचार्य डॉक्टर लालता प्रसाद ने गांव वालों को बताया कि घर बाहर गांव को स्वच्छ रख कर ही निरोग व स्वस्थ रहा जा सकता है. पुनीत सिंह, रोहित कुमार, राय जितेंद्र आदि शामिल थे.
