गगन भेदी जयकारे के साथ निकला महावीरी झंडा जुलूस

सिकन्दरपुर(बलिया)। कस्बे में भारी सुरक्षा के बीच मंगलवार की रात जय श्री राम व बजरंग बली के जयकारों के साथ लक्ष्मण अखाड़ा का महावीरी झंडा जुलूस निकला. जुलूस में युवकों ने हैरतंगेज करतब दिखाकर लोगों को मुग्ध कर दिया. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद था.

कस्बा में मुख्य जुलूस 4 जुलाई को निकलेगा. परम्परा के अनुसार मुख्य जुलूस से पहले पांच जुलूस निकालकर कस्बा व क्षेत्रीय लोग शौर्य का प्रदर्शन करते हैं. दूसरा जुलूस शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर प्रशासन ने लोगों को बधाई दी. जुलूस में लोगों ने शौर्य कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान संजय जायसवाल, भीष्म चौधरी, राकेश चौधरी, प्रमोद गुप्त, मिठाई लाल राजभर, रवीन्द्र पाण्डेय, जयराम पाण्डेय, बबलू गुप्त, नजरूल बारी, अवधेश सिंह, बैजनाथ पाण्डेय, राजू पाण्डेय आदि थे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए एएसपी विजय पाल यादव, एसडीएम राजेश कुमार यादव, एसओ श्रीराम सिंह, चौकी प्रभारी संजय उपाध्याय आदि थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE