उत्साह के साथ निकला महावीरी झण्डा जुलूस

बैरिया(बलिया)। बजरंगदल महाबीरी झण्डा सेवा समिति रानीगंज के सौजन्य से भव्य महावीरी झण्डा जुलूस निकाला गया. जिसमें सैकड़ो की तादात में युवा रानीगंज बाजार मे स्थापित महावीर पूजन पाण्डाल से हास्पीटल मोड़ कोटवां रानीगंज पुनः वहां से वापस बाजार के दक्षिणी छोर पर स्थित फुलेश्वर नाथ महादेव मन्दिर तक जाकर वहाँ से जुलूस का समापन हो गया. उसके आगे कमेटी के सदस्य बजरंगबली व भगवान राम की प्रतिमा को विसर्जित करने घाघरा नदी पूर्व निर्धारित जगह पर ले जाकर विसर्जित किए. जुलूस में डीजे से बजने वाले भक्ति गीतों की धुन पर युवा खूब थिरके और खूब जयकारे लगाए. शान्ति सुरक्षा के लिए क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार एसएचओ गगन राज सिंह पर्याप्त पुलिस बल के साथ जुलूस में उपस्थित रहे. पूजा समिति के रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता,अखिलेश केशरी, शुभम गुप्ता, राहुल, सनी, सन्तोष गुप्ता आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’