भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के तर्ज पर धूमधाम से निकला महावीर झंडा जुलूस

युवाओं के अस्त्र शस्त्र कला ने लोगों को किया आकर्षित
सिकंदरपुर(बलिया)। भगवान जगन्नाथ की तर्ज पर सिकंदरपुर में हर वर्ष की भांति निकलने वाला रथ यात्रा व महावीरी झंडा जुलूस गुरुवार की देर शाम चतुर्भुज नाथ मंदिर से बड़ी धूमधाम से निकाला गया. तत्पश्चात मैनापुर, बढ्ढा, रहिलापाली, मिल्की मुहल्ला, भिखपुरा, महावीर स्थान, बाजार चौक, जलालीपुर, बस स्टेशन, चकखान आदि अखाड़ों के जुलूस अपने-अपने झांकियों के साथ अपने स्थान से निकले.

जो अपने-अपने परंपरागत मार्गों से होते अस्त्र और शस्त्र कला का प्रदर्शन करते हुए बाजार चौक में पहुंचे. अन्य अखाड़ों के पहुंचने से पहले मिल्की मुहल्ला का जुलूस सबसे पहले महावीर मंदिर मिल्की मुहल्ला से निकलकर डाकखाना होते हुए जल्पा चौक में पहुंचा. वहां कला का प्रदर्शन करने के बाद जुलूस बस स्टेशन चौराहा होते हुए महावीर मंदिर पर पहुंचा. इस दौरान पूरा कस्बा केसरिया झंडा व बैनर से पटा पड़ा हुआ था. वहीं जगह-जगह जय श्रीराम व भक्ति गीत लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रही थी. युवाओं द्वारा तरह-तरह के कला का प्रदर्शन अपने अस्त्र-शस्त्र के माध्यम से किया जा रहा था. जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. साथ ही तरह-तरह की झांकियां भी लोगों को अपनी ओर मोहित व आकर्षित कर रही थीं.

इस दौरान पूरे कस्बे में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किया गया था. ड्रोन कैमरे व सीसी टीवी कैमरे कस्बे में अति संवेदनशील स्थानों पर लगाए गए थे.

जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगरौत व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए नजर बनाए हुए थे. वे दोनों अधिकारी समय-समय पर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे. वहीं क्षेत्रीय लोग व अखाड़ों के अखाड़ेदार व कलाकारों से मिल कर उनका हौसला बुलंद करते रहे. चौक से जुलूस देर रात मोहल्ला गन्धी भिखपुरा बड्ढा होते हुए डोमनपुरा चतुर्भुज नाथ मंदिर पर पहुंच समाप्त हो गया.

http://https://youtu.be/iOYtdK2J5vA

इस दौरान विधायक संजय यादव, पूर्व विधायक भगवान पाठक, राजधारी सिंह, मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी, डॉक्टर रविंद्र वर्मा, संजय जयसवाल, डॉक्टर उमेश चंद्र, भीष्म यादव, लाल बचन प्रजापति, डॉ उमेश सिंह आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’