महतवार गांव में चार माह से बत्ती गुल

रसड़ा (बलिया)| विकास खण्ड के महतवार गांव में चार माह से विद्युत सप्लाई अवरुद्ध होने से ग्रामीणों ने शुक्रवार को उप जिलाधिकारी को पत्रक सौपा. चेताया कि एक सप्ताह के अन्दर सप्लाई बहाल नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

इसे भी पढ़ें – पेड़ से टकराया डीसीएम, ड्राइवर-क्लीनर की मौत

अपने पत्रक में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चार माह पूर्व कुछ लोगों द्वारा बिजली के खम्भे से तार काट लिया गया. जिससे दो दर्जन उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई चार माह से बाधित है. आरोप लगाया कि सम्बंधित अधिकारियो को कई बार लिखित शिकायत बेमतलब साबित हुआ है. जिससे ग्राम वासी  अंधेरे में जीवन जीने को विवश है. पत्रक सौपने वालो में श्रीभगवान,  बब्बन ठाकुर, गिरिजा, पारस, हरेन्द्र, श्रीलाल, मुन्ना वर्मा, सुरेश शर्मा, रामावतार, जगमोहन आदि शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें – सनबीम की सुनहली किरणों से दमका ओझवलिया

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’