रसड़ा(बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के सिद्धपीठ रेंगा मठ (मौनी बाबा आश्रम) के महंत श्रीश्री 1008 श्री यमुना दास जी महराज का 118 वर्ष की आयु में गुरुवार की रात्रि में ब्रह्मलीन हो गये. उनके निधन की खबर सुन क्षेत्र के हजारों-हजार की संख्या में श्रद्धालु महिला, पुरुष भक्तों का मठ पर जमावड़ा लग गया. जहां दर्शनार्थ रखे उनके पार्थिव शरीर पर भक्त गण पुष्पार्चन कर उन्हें नम आंखों अपनी भावभीनी श्रधांजलि दी. शुक्रवार की सुबह मठ से वाहन पर फूलमालाओं से सुसज्जित उनकी शवयात्रा यात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गयी. जो सलेमपुर, पिण्डारी, तिराहीपुर, मुड़ेरा अदि गांवों से होते हुए अंतिम संस्कार हेतु बक्सर गंगा तट के लिये रवाना हुआ. मुखाग्नि महंत गिरवर लाल उर्फ लाल बाबा ने दी. इस मौके पर बिहार प्रदेश के साथ ही बलिया, गाजीपुर, मऊ आदि जनपदों के हजारों भक्त उपस्थित रहे.