सुखपुरा (बलिया)। कस्बे के महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में बुधवार को बच्चों को जादू दिखाया गया. इस दौरान बच्चों को जादू के बारे में भी बताया गया. जादूगर यूपी वर्मा ने जादू की शुरुआत रुमाल से छड़ी बना कर किया.
इसके बाद एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज कारनामे दिखाए. जैसे बच्चे के विभिन्न अंग से पानी निकालना, खाली डिब्बे से तिरंगा झंडा, फूल की माला, गुलदस्ता आदि निकाला. इस मौके पर बच्चों से कहा कि जादू अंधविश्वास नहीं है. यह हाथ की सफाई है. यह विज्ञान की देन है. इस मौके पर मनीष सिंह, अभय, जयशंकर, प्रवीण, कृष्णानन्द, अवनीश, हृदयानंद, खालिद, नगेन्द्र वर्मा, दिनेश आदि उपस्थित रहे.