सूबे के आला अफसरों ने किया माघ मेले का निरीक्षण

इलाहाबाद। कमिश्नर ने किया खाक चैक थाने का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश. जिलाधिकारी ने माघ मेला क्षेत्र की दूकानों से प्लास्टिक की गिलास, पाॅलीथिन, थर्माकोल तथा पान-मसाला को जब्त कराया. उधर, माघ मेले में 101 आरएएफ कैंप शुरू हो गया है, मुख्य सचिव व डीजीपी ने कैंप का उद्घाटन किया. श्रद्धालुओं की सेवा व सहायता के लिए आरएएफ जवान तैनात रहेंगे. मुख्य सचिव राहुल भटनागर समेत अधिकारी पहुंचे इलाहाबाद, माघ मेला क्षेत्र का अधिकारी कर रहे स्थलीय निरीक्षण, मातहतों के साथ करेंगे बैठक.

कमिश्नर राजन शुक्ला रात्रि में माघ मेला का निरीक्षण किया. उन्होंने खाक चैक थाने को देखा. मौके से शिकायत रजिस्टर नहीं था, जिस पर उन्होंने थानाध्यक्ष को हिदायत दी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रहकर कार्य करें तथा साधु-संतों, सन्यासियों, तीर्थयात्रियों तथा श्रद्धालुओं का ध्यान रखें. इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा कि कहीं चोरी, छिनैती तथा लूट पाट की घटना न हो.

जिलाधिकारी संजय कुमार माघ मेले का निरीक्षण कर पॉलीथिन, थर्माकोल तथा गुटखा पान मसाला और अन्य हानिकारक पदार्थों की धर पकड़ अपने सामने करवाया. उन्होंने प्लास्टिक के गिलास और पत्तल-कटोरी को भी जब्त कराया तथा सभी दुकानदारों को चेतावनी दिया कि वे पॉलीथिन का प्रयोग ना करें. तम्बाकू तथा पान मसाला बेचने वाले को चेतावनी दिया कि अगर वे दोबारा पान मसाला बेचते मिले तो दुकान निरस्त कर दी जायेगी. उन्होंने थानाध्यक्षों तथा पुलिस अधिकारियों को माघ मेला के अन्दर एनाउंस कराकर पाॅलीथिन तथा पान-मसाला की बिक्री पर रोक लगाने को कहा. उन्होंने टेंटो में हो रहे कार्यों को भी देखा तथा उसमें बालू तथा ईंटों को बिछाने का निर्देश दिया. संगम के किनारे साइन बोर्ड पर घाट अंकित करने तथा जरूरी निर्देश लिखने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र के स्नान घाटों को देखा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’