मदरसों में भी पहली मार्च से 1-5 की कक्षाओं की क्लास लगेगी

धीरे-धीरे करके सभी कक्षाओं का पठन-पाठन पटरी पर लाया जा रहा है, इसी क्रम में मदरसे भी खोल दिए गए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडे ने बताया कि प्रदेश में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के मान्यता प्राप्त मदरसे 16 फरवरी से संचालित हैं। अब पहली से पांचवी कक्षा तक के भी सभी मदरसे पहली मार्च से संचालित होंगे।

डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि सभी मदरसा प्रबंधक/प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है कि कोविड-19 के सम्बंध में जारी गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए अपने-अपने मदरसे को संचालित कराएं।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE