मधुबनी में लगी आग में कई रिहाइशी झोपड़ियां जल कर राख

बैरिया (बलिया)। विकास खण्ड बैरिया के अंतर्गत मधुबनी में मंगलवार को लगभग 3 बजे लगी आग में उक्त गांव के संजय यादव, लछुमन यादव व मनोज यादव कि रिहायशी झोंपड़ियां जल गयी.

झोपड़ी में रखा घरेलू सामान व खाद्यान आदि जल गया. स्थानीय लोंगो ने आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी, इसका पता तत्काल नहीं चल सका. जब आग लगी तब घर के सदस्य खेत में आलू कि कोड़ीया करने गये थे. प्रधान प्रतिनिधि मधुबनी बिजय गोंड ने घटना से नायब तहसीलदार बैरिया शशि कान्त मणि को अवगत कराया तथा पीड़ित को जरूरी मदद किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE