बैरिया (बलिया)। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के समीप मधुबनी बाजार में शुक्रवार की देर रात अज्ञात कारणों से मोबाइल की दुकान में आग लग गई. किसी ने फोन पर दुकान मालिक तालिबपुर निवासी राम नाथ चौरसिया को सूचना दिया, जब तक दुकान मालिक मौके पर पहुंचते दुकान में रखा हजारों रुपए का मोबाइल, फ्रिज, बैटरी ,सोलर, सब कुछ जल कर राख हो चुका था. आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.