बेल्थरारोड, बलिया. विकास खण्ड सीयर के नये खण्ड विकास अधिकारी के रूप में मधु चन्दा सिंह ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. वहीं यहां के खण्ड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह का स्थानांतरण हनुमान गंज ब्लाक में कर दिया गया है. मधु चन्दा सिंह की पहली पोस्टिंग चिलकहर ब्लाक में वर्ष 2021 में हुई. उसके बाद सीयर में खण्ड विकास अधिकारी के रूप में यहां दूसरा ब्लॉक मिला है.
खण्ड विकास अधिकारी मधु चन्दा सिंह ने पद भार ग्रहण करने के उपरांत ब्लाक के कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवास व अन्य विकास कार्यों की जानकारी ली. साथ ही ब्लाक के डवाकरा हाल व अन्य कार्यों का निरीक्षण किया.
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा की 17 ब्लॉकों में प्रथम स्थान पर सीयर ब्लॉक रहे. बीडीओ मधु चन्दा सिंह ने बताया कि मैंने अपने जीवन में अपने आप को पद की घमण्ड नहीं किया. कहा कि सीयर ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत के लोगों से अपेक्षा होगी की अपनी समस्या स्वयं लेकर आये पूरा प्रयास होगा कि उनको न्याय अवश्य मिलेगा व बिना भेदभाव के विकास कार्य होगा.
सरकार की योजनाएं शतप्रतिशत धरातल पर दिखाई देगी. साथ में मोजूद इस मौके पर एपीओ कामेश्वर सिंह, वरिष्ठ लिपिक दया शंकर राय, एडीओं आईएसबी मृत्युजंय राय, तकनीक सहायक धुरेन्दर यादव,तकनीक सहायक जवाहर प्रसाद, पीआर डी अधिकारी प्रियंका राय , उर्दू बाबू दानीश, ग्राम पंचायत रोजगार सेवक यशवन्त मौर्य आदि मौजूद रहे.
(बेल्थरा रोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)