एक वर्ष से पड़ी है गिट्टी, नहीं पूरा हो सका रिंग बंधे का निर्माण 

दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के कदम चौराहे से लेकर धरनीपुर मोड़ दुबहड़ तक गंगा की गोद में बसे दर्जनों गांवो की रक्षा के लिए बनाए गए रिंग बांध की मरम्मत का कार्य पिछले एक वर्ष से कछुआ गति से होने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि उक्त रिंग बंधा बाढ़ आने के कारण क्षतिग्रस्त हो जाता है. जिसे बाढ़ के बाद मरम्मत करने की आवश्यकता पड़ती है. पिछले वर्ष 2017 के शुरुआती महीनों में पीडब्ल्यूडी और बाढ़ बिभाग के लोगों ने उक्त रिंग बंधे के मरम्मत का कार्य शुरू किया. लेकिन कार्य इतनी धीमी गति से चला कि इस दस किलोमीटर के रिंग बंधे का मरम्मत अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है. लोगों को मजबूरी में मोटी गिट्टी पड़े इस सड़क से आना जाना पड़ रहा है. धरनिपुर से माधवमठ तक ही पिच का कार्य करा कर बंद कर दिया गया है. जमुऑ निवासी चुन्नू सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि उक्त मार्ग के रास्ते में मोटी गिट्टी पिछले एक वर्ष से छोड़ा गया है. जिससे आने जाने में तथा पैदल चलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है. उन्होंने तत्काल कार्य पूर्ण कराने की मांग की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’