जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के मदन चौरसिया की सहतवार पुलिस द्वारा बुरी तरह से मारने पीटने के मामले ने पकड़ा तूल

sahatwar police station

सहतवार, बलिया. जमीनी विवाद में बुधवार को सहतवार थाने के एक सिपाही द्वारा एक पक्ष के पिटाई के बाद पिटाई को लेकर मामला तूल पकड़ लिया. जिसको‌ लेकर सहतवार थाने में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. पुलिस द्वारा ज्यादती को लेकर शंभू शरण बेहाल जिला पंचायत सदस्य विनय मिश्रा व रोहित सिंह थाने में धरना प्रदर्शन के लिए बैठने के लिए कहने लगे. बाद में पुलिस द्वारा आश्वासन देने पर वे लोग धरना पर नहीं बैठे. इस बारे में सीओ बांसडीह से पूछे जाने पर बताया कि मामला संज्ञान में है. जांच कर सही पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी.

 

बताया जा रहा है कि सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी मदन चौरसिया शत्रुघ्न चौरसिया में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसका मामला सहतवार थाने पर आया था.इस पर सहतवार पुलिस ने दोनों को सहतवार थाने पर बुलाया था. वहीं लोगों का कहना है कि सहतवार पुलिस ने किसी के कहने पर एक पक्ष के मदन चौरसिया की बुरी तरह से पिटाई कर दी. भाजपा नेता शंभू शरण बेहाल वह विनय मिश्र का कहना है कि किसी के कहने पर सहतवार पुलिस ने एक पक्ष के मदन चौरसिया को बुरी तरह से मारा पीटा है.

(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’