जे एन सी यू में एम. काम., बी. एस- सी., एम. एस-सी. कृषि हार्टीकल्चर व एग्रोनॉमी की प्रवेश परीक्षा 20 अगस्त को

JNCU Vice Chancellor Prof. Sanjit Kumar Gupta reviewed the plantation drive

जे एन सी यू में एम. काम., बी. एस- सी., एम. एस-सी. कृषि हार्टीकल्चर व एग्रोनॉमी की प्रवेश परीक्षा 20 अगस्त को

अन्य विषयों की प्रवेश तिथि बढ़ी

बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की निदेशक, शैक्षणिक डाॅ. पुष्पा मिश्रा ने बताया कि परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों में एम. काम., बी. एस- सी. कृषि, एम. एस-सी. कृषि हार्टीकल्चर व एग्रोनॉमी विषयों में प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 20 अगस्त को किया जायेगा. इसके अतिरिक्त शेष बचे सभी पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों के सापेक्ष खुला प्रवेश 10 अगस्त से 20 अगस्त तक लिया जायेगा.

विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीकरण कर एवं आवेदन पत्र भर कर किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10.00 बजे से सायं 04.00 बजे के मध्य सभी आवश्यक प्रपत्रों के साथ विवि परिसर में काउंसिलिंग कराने के लिए पहुंचे. काउंसिलिंग के बाद ही विद्यार्थी पाठ्यक्रम का निर्धारित प्रवेशशुल्क जमा करेगा, जिसके बाद ही प्रवेश पूरा होगा. प्रवेश प्रक्रिया में आरक्षण नियमों का पूर्णतः पालन किया जायेगा.

विश्वविद्यालय परिसर से विनय कुमार की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’