सिपाही बलिया से लौटा लखनऊ तो पता चला कि चोर घर खंगाल ले गए, लाखों की चपत

लखनऊ। राजधानी के छोटा भरवारा (चिनहट) विज्ञान खंड स्थित सिपाही राजेश कुमार सिंह के घर पर धावा बोल कर चोर नगदी समेत लाखों का माल समेट ले गए. सोमवार को वारदात के वक्त सिपाही बलिया स्थित अपने गांव गए थे.  सूचना पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि सिपाही राजेश कुमार सिंह प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवा) महेंद्र मोदी के चालक है

बताया जाता है कि बीते सोमवार को वह परिवार संग बलिया गए थे. शुक्रवार सुबह उनके मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा देखकर पड़ोसियों ने फोन कर उन्हें सूचना दी. इस पर वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. राजेश के मुताबिक कमरे समेत अलमारियों और बक्सों के ताले टूटे पड़े थे. सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

जानकारी के मुताबिक चोर 13 हजार रुपये की नकदी, जेवर और अन्य कीमती सामान समेत लाखों का माल समेट ले गए. इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह के मुताबिक पड़ताल के दौरान खोजी कुत्ता रेलवे क्रॉसिंग के पास तक गया था. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर रेलवे पटरी पार करके आए थे. इंस्पेक्टर ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है.

 

#Lucknow #Chinhat #ChotaBharwara #Police #Crime #Ballia

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’