सुरेमनपुर में शीघ्र रुकेंगी लखनऊ-छपरा व गोदिया एक्सप्रेस ट्रेनें- भरत सिंह

बलिया से बकुल्हां तक के सभी स्टेशनों पर सांसद के साथ डीआरएम करेंगे निरीक्षण

http://https://youtu.be/c_MKgUzIL5E

बैरिया (बलिया)। क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन सुरेमनपुर में बहुत जल्दी लखनऊ-छपरा व गोदिया एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाएगा. यह कार्य आगामी अप्रैल माह से पहले होगा. सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन को वाई-फाई सुविधा से जोड़ा जाएगा, और भृगु एक्सप्रेस ट्रेन के सभी कोच को बदल कर उनके स्थान पर नए कोच लगाए जाएंगे.
उक्त बातें बलिया भाजपा सांसद भरत सिंह ने मंगलवार की शाम अपने आवास पर क्षेत्रीय संवाददाताओं से एक मुलाकात में कही.

सांसद भरत सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लिए रेल सुविधाओं को लेकर जो जो मांग चल रही थी उन सभी को लेकर मैं पिछले 8 फरवरी को दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिला था. उनके सामने क्षेत्रवासियों के प्रमुख मांगों को रखते हुए इसे तत्काल पूरा कराने की बात कही. रेल मंत्री पीयूष गोयल जी ने रेल विभाग से संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए निर्देश मेरे सामने ही दे दिया. इस प्रकार बहुत जल्द दो से तीन सप्ताह के अंदर डीआरएम हमारे साथ बलिया से बकुल्हां तक हर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. सांसद ने बताया कि सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-छपरा व गोदिया एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बहुत जल्दी शुरू हो जाएगा. भृगु एक्सप्रेस के सभी डिब्बे बदले जाएंगे. उनके स्थान पर नए डिब्बे लगेंगे. बहुत जल्दी ही बलिया से बकुल्हा तक सभी रेलवे स्टेशनों का सुंदरीकरण कार्य होगा. विद्युतीकरण का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. खासतौर से सांसद ने यह भी बताया कि मई से पूर्व ही बलिया में रेल मंत्री पीयूष गोयल का आगमन होगा. उससे पहले रेल से जुड़ी बहुत से सुविधाजनक कार्य पूरे हो चुके होंगे. जबकि और भी सुविधाओं की स्वीकृति मिलेगी. इस अवसर पर बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन, अरूण सिंह बंटू, संजय पांडे, कमलेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रमाकांत पांडे, विजय बहादुर सिंह, मुन्ना ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’