


वाराणसी। बलिया के सांसद भरत सिंह द्वारा सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह से गाड़ी सं-15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस के सुरेमनपुर में ठहराव का शुभारम्भ झंडी दिखाकर किया गया.
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आरसी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय पीके पाठक, सहायक परिचालन प्रबंधक बालेन्द्र पाल एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक एके सुमन तथा भारी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे. पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी के जनसम्पर्क अधिकारी के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन ने 15053/15054 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस का सुरेमनपुर स्टेशन पर 11 सितम्बर, 2018 से छः माह हेतु प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है.
