लव, सेक्स और धोखा, नरही पुलिस जांच में जुटी

भरौली (बलिया)। नरही थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पड़ोसी गांव भिखारीपुर निवासी शीतल पांडेय पुत्र चंद्रशेखर पांडेय पर बलात्कार का आरोप लगाया है.

नरही थाना प्रभारी परमानन्द द्विवेदी ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर धारा 376 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फिलवक्त नरही पुलिस प्रशासन आरोपी की तलाश में जुट गया है. वही पीड़िता का आरोप है कि शीतल पांडेय शादी का झांसा दे कर उसके साथ अमूमन शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा, जब बात आगे बढ़ने लगी तो आनन फानन में रसड़ा स्थित एक मंदिर में शादी रचाया. शादी के बाद उसे लेकर कहीं बाहर रहने लगा. जब उसका मन भर गया तो धोखे से छोड़ कर कहीं भाग गया. पीड़िता की उम्र 20 साल बताई जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’