बेल्थरारोड (बलिया)। घर से तो दोनों निकले थे कहीं भाग जाने के इरादे से, मगर बेल्थरारोड स्टेशन पर प्रेमी युगल ने ऐन मौके पर इरादा बदल दिया. कहते हैं न, इस इश्क़-ओ-मुहब्बत की, कुछ हैं अजीब रस्में, कभी जीने के वादे, कभी मरने की कसमें. आखिर दोनों ने ठान लिया कि एक दूजे की मोहब्बत में, वे हर रस्म निभा देंगे.
मंगलवार की देर शाम इलाके का हनुमानगढ़ी मंदिर प्रेमी युगल के एक हो जाने का साक्षी बना. शायद इससे सुरक्षित कोई जगह हो भी नहीं सकती थी, जहां परम पिता खुद आशीर्वाद देने को तैयार बैठे हो. रही सही कसर इस शादी में शिरकत के लिए उमड़े लोगों के हुजूम ने पूरी कर दी. इसी बीच इसकी भनक जीआरपी को लग गई. जीआरपी ने प्रेम युगल से पूछताछ की. उन्होंने साफ साफ अपनी बात बताई. जीआरपी ने युवक युवती के परिजनों को बुलवाया और समझा बुझा कर सबकी सहमति से आखिर वे हनुमानगढ़ी मंदिर में परिणय सूत्र में बंध गए.
Love marriage in Hanumangarhi temple of Belthararoad, Ballia