
प्रेम प्रसंग बना छात्रा की मौत का कारण
बलिया. राजकीय महिला पॉलिटेक्निक बलिया की आईटी प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने बुधवार की रात हॉस्टल में पंखे के हुक में फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया.
यह जानकारी तब हुई , जब मेस से खाना खाकर लौटी छात्राओं ने मृतक छात्रा क़ो खाना खाने के लिए आवाज लगाई. लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो छात्राओं ने दरवाजे को खोलने के लिए धक्का दिया गया.
इसके बाद छात्राओं ने शोर मचाया कार्यवाहक वार्डन को सूचना दिया. वार्डेन घटना स्थल पर पहुंची तो उनके होश उड़ गये. उन्होंने तत्काल प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों सूचना दिया. सूचना पर प्रिंसिपल और शिक्षक तत्काल हॉस्टल पहुंच गये. इसकी सूचना स्थानीय बांसडीहरोड पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस के भी घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक छात्रा कानपुर की रहने वाली बतायी जा रही है. शिक्षकों द्वारा छात्रा के परिजनों को रात में ही सूचना कर दिया गया है. इसके बाद परिजन बलिया के लिए रवाना हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के थाना ठेकवन क्षेत्र के फेखपुर निवासी अंशु 18 वर्ष पुत्री राजकुमार राजकीय महिला पॉलिटेक्निक बलिया में आईटी प्रथम वर्ष की छात्रा थी, जो हॉस्टल में रहकर पढ़ती थी. जिसने बुधवार की रात पंखे के हक में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया.
छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपने प्रेमी पर आरोप लगाया है. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है. यह करीब दो माह से हॉस्टल में रह रही थी.
इस बाबत बांसडीरोड थाना अध्यक्ष अखिलेश चंद पांडेय ने बताया कि छात्रा ने अपने कमरे में पंखे के हुक में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है और उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है. जिसमें प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है. उसने एक युवके पर आरोप लगाया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
-
बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/