बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के शाहपुर टिटिहां गांव के मौजा बहरामपुर में मंगलवार को देवंती देवी (52) पत्नी सुखराम भैंस के पगहे में फंसकर करीब आधे घंटे तक घिसटती रही. जब तक लोग भैंस को पकड़ते, महिला गंभीर रूप से जख्मी हो चुकी थी. पड़ोसी और परिजन उसे इलाज के लिए मऊ लेकर रवाना हुए, मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.