बांसडीह और कैथवली में भी लम्बी लम्बी लाइनें लगी रही

बांसडीह (बलिया)। 1000 व 500 रुपये के नोट के अदला बदली के क्रम में शनिवार को बांसडीह व क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में नोटों को बदलने का कार्य सुलतानपुर स्थित सेंट्रल बैंक व कैथवली में सर्वर डाउन होने के चलते प्रभावित हुआ.

bansdiha_bank

सेंट्रल बैंक सुल्तानपुर के शाखा प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि कल बैंक का पोर्टल ठीक चल रहा था.  शनिवार को पोर्टल नहीं चला, केवल सीबीएस एकाउंट वाले ग्राहकों के ही खाते में पैसा जमा निकासी की जा रही है.

बांसडीह स्थित भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक इलाहाबाद बैंक, पूर्वांचल बैंक में  रुपये प्रतिदिन जमा हो रहे हैं. पूर्वांचल बैंक बांसडीह में कैश नहीं होने से रुपये नहीं बदले जा रहे हैं. ग्राहकों की भारी भीड़ बैंकों के बाहर जमा रही.  बैंक की छोटी शाखाएं जैसे सीएसपी पर भी लम्बी लाइनें दिन भर लगी रही. बांसडीह क्षेत्र के एटीएम भी कार्य नहीं कर रहे है. किसी भी एटीएम में पैसा नहीं है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’