लालगंज में अपने घर में फंदे से झूलता मिला युवक का शव, मुफलिसी व कलह से आत्महत्या की आशंका

बलिया। जनपद के दोकटी थानान्तर्गत लालगंज कस्बे में बृहस्पतिवार को सुबह कमरे में हुक पर फंदे से झूलता युवक का दुर्गंधयुक्त शव मिलने से सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकलवाया.

वहां मौजूद लोग कर्ज, गरीबी व गृह कलह से जूझ रहे युवक के आत्महत्या करने की आशंका व्यक्त कर रहे थे. लोग उसे पिछले दस पन्द्रह दिन से विछिप्त सा दिखने की भी बात कर रहे थे. दो माह से उसकी पत्नी भी मायके में रह रही थी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

बताया गया कि मृतक रामजी सोनी 35 पुत्र स्व कुंजबिहारी फेरी लगाकर अपनी जीविका चलाता था. दो तीन दिन से वह बाहर दिख नहीं रहा था. उसके घर पर बाहर से ताला बंद था. उसके घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसी घर में झांक कर देखे तो उसे फंदे से झूलता देख फौरन पुलिस को सूचना दिए. मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष विन्देश्वरी पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार ने उसके ससुराल श्रीपालपुर से ससुराल वालों को बुलवाकर घर का दरवाज़ा तोड़ अंदर घुस कर शव को बाहर निकलवाए. पंचनामा कर शव को अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE