![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
अन्तिम दर्शनार्थ उमड़े समाजसेवी व समाजवादी
बैरिया(बलिया)। लोकतन्त्र सेनानी पं नृपेन्द्र नारायण मिश्र बागी का गुरूवार की हृदयगति रुकने से निधन हो गया. वह लगभग 80 वर्ष के थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही शुक्रवार की सुबह से ही उनके गांव मिश्र के मठिया आने वालों का तांता लग गया.
राजसभा सांसद नीरज शेखर, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, सुभाष यादव, पूर्व राज्य मंत्री तारकेश्वर मिश्र, सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष दीवान सिंह, बैरिया विधान सभा अध्यक्ष उमेश यादव आदि ने पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर पर समाजवादी झंडा ओढ़ा कर अन्तिम प्रणाम किया.
पं मिश्र बचपन से ही समाजवादी विचारधारा के वाहक रहे. छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के सानिध्य में लोहिया व आचार्य नरेन्द्र देव के सिद्धांतों पर आजीवन चलते रहे. सन् 1977 में यह जेल भी गये थे. यह लोकतन्त्र सेनानी थे तथा बैरिया ग्राम पंचायत के प्रधान भी रह चुके थे. गुरूवार की शाम आठ बजे तक यह बैरिया बाजार में काफी लोगों से मिले भी और चुनावी चर्चा भी किए. शुक्रवार को अचानक इनके निधन की खबर पर लोग अचम्भित हो इनके घर की ओर अन्तिम दर्शनार्थ चल पड़े. समाजसेवी हरि सिंह, कांग्रेस नेता विनोद सिंह, सपा नेता राधेश्याम यादव, लालू यादव, भाजपा नेता अमिताभ उपाध्याय, निर्भय नारायण सिंह सहित सैकड़ो लोग पहुंच कर पं मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित किए.