लोक जागरण मंच ने ली मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया महा संपर्क अभियान

बलिया. लोक जागरण मंच, गोरक्षप्रांत के तत्वावधान व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के जिला प्रचारक सत्येन्द्र जी के नेतृत्व में रविवार को बलिया जिले के नगर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा महासंपर्क अभियान चलाया गया.

सम्पर्क के क्रम में स्वयंसेवकों ने लोगों से एक एक वोट का महत्व बताया कि मजबूत राष्ट्र के निर्माण में मतदाताओं का निर्णय अहम होता है.हर मतदाता समाज व राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि मानकर मतदान केंद्र तक जरूर जाएं और अपना, अपने परिवार के प्रत्येक सदस्यों का मत दिलवाने के बाद अपने आस पड़ोस के लोगों को मतदान हेतु सहायता करें. यह महासम्पर्क सीतापुर आंख अस्पताल से निकलकर सुभाष नगर, बनकटा, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, अधिवक्तानगर, विजयीपुर, जगदीशपुर आदि मोहल्लों में में मतदाताओं के घरों पर जाकर मतदान करने व मतदान के महत्व को परिभाषित करने वाले पत्रक भी बांटा.

इस अवसर पर सह जिला संघचालक डॉ. विनोद जी, सह नगर संघचालक परमेश्वरन जिला प्रचारक सत्येन्द्र जी,

जिला कार्यवाह हरनाम के साथ सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’