

बलिया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि आगामी 17 सितंबर दिन रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु व्यापक प्रचार, प्रसार कराते हुए अपने विभाग से संबंधित अधिकाधिक वादों का चिन्हांकन करा कर उक्त वादो का राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें.
